पिहोवा से गायब 3 बच्चों का नही मिल रहा कोई सुराग, माता पिता परेशान

10/30/2019 4:49:37 PM

डेस्कः कल शाम पिहोवा से 3 बच्चे लापता हो गए जिससे पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल है  तीनों बच्चे पिहोवा  फॉर्मरला कॉलोनी के रहने वाले हैं, और ये तीनों लगभग 11 -12 साल की उम्र के बताए जा रहे है । आज सुबह से ही पिहोवा पुलिस चौ़की में बच्चों की गुमशुदगी को लेकर लोगों का तांता लगा हुआ है और अभिभावक परेशान है । बच्चों के अभिभावकों से बात करने पर पता चला कि कल शाम करीब 7:00 बजे बच्चे घर से गायब है और उसके बाद रात भर नहीं आए।

अभिभावकों ने आस पड़ोस में पता किया व पूरे शहर में बच्चों को ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिले और उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब इस समस्या को लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह तीनों बच्चे कल शाम से ही गायब है और यह एक प्राइवेट बस में बैठते देखे गए हैं और करनाल की तरफ जाते हुए देखा गया है चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि एफ आई आर दर्ज कर बच्चों को ट्रेस किया जा रहा है  और  आज शाम तक बच्चे मिल जाने की पूरी आशा है। परंतु बच्चे गुम होने के कारण पूरे शहर में बेचैनी का माहौल पैदा हो गया है। जिस कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ हुई है ।

Isha