जिस अस्पताल का सीएम ने 3 दिन पहले किया उद्घाटन, उसी में 3 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

5/19/2021 5:08:59 PM

हिसार (ब्यूरो): हिसार में 500 बेड के चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में वेंटिलेटर न मिलने से 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल का बीती 16 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन किया था, लेकिन तीन बाद ही यहां 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक केवल 2 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो तीन लोगों ने दम तोड़ा है। 

जानकारी के मुताबिक दो मरीज 17 को एक 18 को अस्पताल में भर्ती हुआ था। ये तीनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। बुधवार को इनकी अचानक से तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। डॉक्टर्स ने परिजनों को इन्हें वेंटिलेटर वाले अस्पताल ले जाने के लिए कहा, इससे पहले परिजन ले जा पाते तीनों की मौत हो गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar