अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, 18 हथियार, 53 कारतूस व आठ मैग्जीन बरामद

12/28/2023 5:37:51 PM

 भिवानी (अशोक) : अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा भिवानी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए पकडऩे में सफलता हासिल की है। गांव नकीपुर में भिवानी सीआईए-2 की छापेमारी के दौरान 18 हथियार, 53 कारतूस व 8 मैग्जीन पुलिस ने ऐसे ही युवाओं से बरामद किए है, जिनकी उम्र महज 19 से 23 वर्ष है। 


भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर हथियारों के साथ पकड़े गए युवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव नकीपुर में पकड़ा गया युवक सुनील है। जिसके पास से कुल 18 हथियार बरामद हुए है। जिनमें 32 बोर के 10 पिस्टल, 30 बोर से 7 पिस्टल व एक कारबाईन, 53 कारतूस व 8 मैग्जीन मिले है। इस युवक को यह हथियार सिंघानी गांव के दो युवकों संदीप व आशीष ने दिए थे। ये दोनों युवक इन हथियारों को मध्य प्रदेश के इंदौर से लेकर आए थे। पकड़े गए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 11वीं से बीए तक है तथा उम्र महज 19 से 23 वर्ष है। इन युवाओं को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा तथा इस बात का पता लगाया जाएगा कि इन हथियारों का प्रयोग ये युवा किस काम के लिए करने जा रहे थे। अभी तक इस हथियारों के जखीरे में से कही ओर सप्लाई किए या बेचा गया, इस बात की भी जांच की जानी बाकी है। 

Content Writer

Isha