3 बेटियों ने एक साथ लिया जन्म तो मां-बाप ने किया अपनाने से इंकार

2/25/2018 10:50:20 AM

रोहतक(ब्यूरो):  हरियाणा के रोहतक से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने अपनी दो दिन पहले ही पैदा हुई मासूम बच्चियों को अपनाने से इंकार कर दिया। बिना मां के प्यार और दूध के बच्चियां रोती है, बिलखती है और सो जाती है। दरअसल, यहां एक मां ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। जिसके बाद से वो लोग उन्हें घर ले जाने से मना कर रहे है। भूख से बिलबिलाती बच्चियों को नर्स थैली का दूध पिलाकर सुला देती है।

जानकारी के अनुसार पीजीआई के स्त्री रोग और प्रसूति विभाग में महेंद्रगढ़ जिले से एक गर्भवती को लाया गया। उसने यहां 21 फरवरी को तीन स्वस्थ व सुरक्षित बच्चियों को जन्म दिया। बच्चियों का वजन 900, 800 और 700 ग्राम है। दरअसल, दंपति का कहना है कि उनको 3 बेटियां पहले से ही है। बेटे की चाह में उन्होंने एक और बच्चा करने का फैसला किया लेकिन 3 बेटी और हो गई। वो मजदूरी करते है और एचआईवी से पीड़ित है। जिसकी वजह से वो बच्चियों का भरण-पोषण नहीं कर सकते। 

दंपति चाहता है कि उनकी बच्चियों को कोई गोद ले लें। ताकि उनकी जीवन सुधर सकें। फिलहाल डॉक्टरों ने बच्चियों को मां का दूध पिलाने से मना किया है।