सरकारी अस्पताल में 3 दिन के नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए आरोप

8/14/2017 2:35:35 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):यूपी के गोरखपुर के बाद अब सरकारी तंत्र में लापरवाही के कारण हरियाणा के फतेहबाद में 3 दिन के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। एस.एच.ओ. सिटी थाना ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल स्टाफ और बच्चे के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मृतक के पिता संदीप का कहना है कि 11 अगस्त उसकी पत्नी को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था। ऑपरेशन से 10 साल बाद उन्हें बेटे के रूप में  'किलकारी' सुनाई दी, लेकिन सरकारी अस्पताल के लापरवाह सिस्टम ने 3 बाद ही उनसे यह खुशी छीन ली।

संदीप का आरोप है कि दूसरे दिन शाम को बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी थी और बच्चा लगातार रो रहा था। अस्पताल के डॉक्टर को जब बच्चा दिखाया गया तो उन्होंने उसे सही बताया, लेकिन बच्चे का रोना नहीं रुका। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे कहा कि उसकी नींद क्यों खराब कर रहे हो बच्चा ठीक है। परिजनों का आरोप है कि कुछ ही समय के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।