पुलिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगे 3 लाख रुपए, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

2/4/2022 8:51:21 AM

रानियां : गांव फिरोजाबाद में पुलिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रवीण राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बतौर मुख्याध्यापक है। रानियां थाना प्रभारी साधु राम ने बताया कि पुलिस को बलविंदर कौर पत्नी हरभजन सिंह निवासी फिरोजाबाद ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रवीण कुमार पुत्र सरजन सिंह निवासी वार्ड-14 राम कॉलोनी रतिया जिला फतेहाबाद ने कहा कि उसके बेटे को पुलिस में नौकरी लगवा देगा। आप मुझे 3 लाख रुपए दे दो। उसने उसको पैसे दे दिए।

पुलिस भर्ती का रिजल्ट आ गया लेकिन उसके बेटे का सिलैक्शन नहीं हुआ। प्रवीण से पैसे वापस मांगने पर वह गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देना लगा। मामले की शिकायत प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को की गई। पुलिस ने बलविंदर कौर की शिकायत पर अध्यापक प्रवीण कुमार के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana