बेटे के जन्म की खुशी में शामिल होने गए थे, दर्दनाक हादसे में चली गई 3 की जान

4/27/2021 10:40:26 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र): चरखी दादरी के कस्बा झोझू कलां से आदमपुर डाढ़ी रोड पर गांव कलाली के समीप सोमवार शाम को एक सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है, जहां एक और युवक की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार गांव झोझू कलां निवासी प्रमेंद्र के घर बेटे का जन्म होने पर सोमवार को दिशोठन समारोह का आयोजन था। सोमवार शाम को प्रमेंद्र रोहतक के गांव फरमाणा निवासी अपने जीजा अजय, कस्बा झोझू कलां निवासी दोस्त दिनेश, रमन व दिनेश के साथ सफारी कार में सवार होकर किसी कार्य से गांव आदमपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब वे गांव कलाली से थोड़ा आगे पहुंचे तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही श्री बालानाथ योगाश्रम के संचालक आचार्य देवी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में से घायल युवकों को निकाला तथा उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने कस्बा झोझू कलां निवासी दिनेश तथा रोहतक के फरमाणा निवासी अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल हुए प्रमेंद्र, दिनेश व रमन को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। जहां दिनेश कि रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर झोझू कलां थाना पुलिस पहले घटना स्थल तथा बाद में अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar