3 कुख्यात मोस्टवांटेड गिरफ्तार, 12 साल से फरार चल रहा था एक लाख का ईनामी बदमाश

7/12/2021 11:43:44 PM

गुरुग्राम (मोहित): स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक अपराधी ऐसा है जो 12 साल पुराने मामले में फरार चल रहा था और इस पुलिस ने एक लाख का ईनाम भी रखा हुआ था। आरोपी की पहचान अशोक उर्फ डाटी निवासी झज्झर के रूप में हुई, जिसे एसटीएफ ने असम के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी अशोक 2011 से हत्या, हत्या के प्रयास जैसे आधा दर्जन मामलों में फरार चल रहा था। 

एसपी एसटीएफ नरेंद्र कादयान ने बताया कि इसी कड़ी में 45 हजार के इनामी गैंग्स्टर बलराज भाटी के शार्प शूटर कुख्यात उमेश को देहरादून इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उमेश पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। कई जिलों की पुलिस को लंबे समय से इस शातिर शार्प शूटर की तलाश थी। दिल्ली पुलिस द्वारा उमेश पर 20 हजार का ईनाम घोषित था, हरियाणा पुलिस ने भी उमेश पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। वहीं तीसरे 10 हजार के इनामी मोस्टवांटेड अजय को भी एसटीएफ गुरुग्राम की टीम द्वारा फरीदाबाद के गांव से गिरफ्तार किया गया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam