आंदोलन के बीच अम्बाला से पंजाब के लिए 3 पैसेंजर ट्रेन शुरू

12/3/2020 9:32:47 AM

अम्बाला छावनी: पंजाब के किसान पटरियों पर से उठ गए हैं। पंजाब जाने वाली ट्रेनों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है। माल गाडिय़ां तो पूरी तरह से चलाई जा रही हैं और सवारी गाड़ी अभी कुछ शुरू कर दी गई हैं। अम्बाला रेलवे के डी.आर.एम. ने बताया कि पिछले 3 दिन से मालगाड़ी तो अपने पूरे रुटीन में आ गई हैं। थोड़ी सी समस्या कुछ स्टेशन पर चल रही है जिसकी वजह से गाडिय़ां अमृतसर तक नहीं जा पा रही। यही कारण है कि कुछ गाडिय़ों को रास्ते में ही रोकना पड़ा है या अंबाला से ही वापस भेजना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि सवारी गाडिय़ां भी धीरे-धीरे चलाई जा रही हैं। आज 3 सवारी गाडिय़ों को भेजा है और जल्दी बाकी गाडिय़ों को भी रुटीन में चला दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं जब पंजाब से आए यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी पंजाब से पूरी तरह रेल गाडिय़ां हरियाणा में नहीं रही। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की कि जल्दी पंजाब से आने वाली सारी गाडिय़ों को चलाया जाए।

Isha