भिवानी सड़क हादसा: ग्रामीणों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 09:35 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में गांव देवसर निवासी विनोद (40) और उनका 13 वर्षीय बेटा लवप्रीत मौके पर ही दम तोड़ गए। वहीं, ई-रिक्शा में सवार रमेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विनोद अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर भिवानी से गांव लौट रहे थे। वहीं, रमेश, राकेश और कृष्ण ई-रिक्शा में सवार होकर भिवानी की ओर आ रहे थे। हालुवास मोड़ पर बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के बाद घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि एक घायल व्यक्ति पूरी रात दर्द से तड़पता रहा लेकिन समय पर उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।
जांच कमेटी गठित कर दी गई है- सिविल सर्जन
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना देकर विरोध जताया। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर सिंह शांडिल्य ने कहा कि मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है और दोषी पाए जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)