3 तलाक पीड़ित महिलाओं को मिलेगा 500 रूपए प्रतिमाह: इंद्रेश कुमार

2/21/2018 12:48:07 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): 3 तलाक पीड़ित महिलाओं को पेंशन देने के मामले में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि देशभर में 8 करोड़ मस्लिम महिलाओं के लिए सरकार ने कानून बनाकर समृद्ध जीवन का रास्ता खोला है। उन्हें गुजारा भत्ता के नाम पर 50 से 250 रूपए तक दिए जाते है। सरकार ने इस विषय में सोचते हुए ये फैसला लिया है कि अब से उन्हें गैर प्रतिमाह पेंशन के तौर पर 500 रूपए की सहायता दी जाएगी।

इतना ही नहीं 1000 मुस्लिम महिलाओं के बच्चों की शिक्षा के लिए स्टेशनरी, किताब, कॉपी आदि सभी की सुविधा दी जाएगी। दूसरी योजना के तहत अनाज बैंक की व्यवस्था करना ताकि कोई भी भूखा ना सोए। वहीं, उन्होंने कहा कि हर नया जन्म लेने वाले बच्चों का बैंक खाता खोला जाए।