खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की धोखाधड़ी करने पर 3 राइस मिल की सील

10/22/2020 4:43:33 PM

करनाल (केसी आर्या): चालीस करोड़ की धोखाधड़ी करने पर जिले की तीन राइस मिलों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सील कर दिया है। इन तीनों मिलों के मालिक ने सरकारी धान लेकर उसका चावल वापस नहीं किया। जिसके बाद अब विभाग ने तीनों मिलों पर यह कार्रवाई की है। 



इस बारे जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी निशांत राठी ने बताया की इन राइस मिल मालिकों के खिलाफ पहले धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए, अब इनकी प्रोपर्टी को सील कर अपने कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके ऊपर सरकार से लिए धान का चावल वापस न देने का आरोप हैं। इसमें दो राइस मिल घरौंडा एरिया और एक कुंजपुरा के पास स्थित भारत राइस मिल शामिल है।    

उन्होंने बताया कि एक मिल द्वारा सरकारी माल पर एक कम्पनी से लोन लेकर धोखाधड़ी की गई, अब उस कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। इन सभी आरोपों के चलते जिले की तीन राइस मिल को सील किया गया है।

vinod kumar