बस की छत पर बैठकर सफर करना पड़ा भारी, 3 छात्रों के सिर अंडर ब्रिज से टकराए, 1 की मौत

11/13/2019 6:18:18 PM

सोनीपत(पवन राठी)- गोहाना में प्राइवेट बस की छत पर बैठ कर सफर करना तीन छात्रों को महंगा पड़ गया। बस सफीदों से गोहाना आ रही थी कि रास्ते मे गंगेशर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय छात्र अरुण गोहाना में कोचिंग लेने के लिए आ रहा था और बस के अंदर सीट नहीं होने से छत पर बैठ गया। अगले ही गांव बिचपडी के रहने वाले दो छात्र भी बस की छत पर गोहाना आने के लिए बैठ गए। बस सफीदों से गोहाना आ रही थी, लेकिन गोहाना-जींद रोड पर अनाज मंडी के पास लगने वाले जाम से बचने के लिए बस चालक बिचपडी से बस को गांव महमूदपुर के रास्ते से गोहाना लेकर आ गया।

महमूदपुर गांव के पास सड़क के ऊपर से गोहाना-जींद रेलवे लाइन होने की वजह से वहां बने रेलवे अंडर पास के नीचे से जब बस निकल रही थी तो छत पर बैठे तीनों युवकों के सिर रेलवे अंडर ब्रिज से टकरा गए। इस हादसे में एक छात्र अरुण की मौके पर ही मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, वहीं घटना के दो घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और दो इलाको का मामला होने की बात करती नजर आई।

Isha