धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तो 3 छात्रों ने छोड़ा स्कूल, अध्यापक सस्पैंड

7/30/2017 11:17:59 AM

तावडू़ (आदर्श):नूंह के तहत आने वाले कस्बा नगीना के गांव मढ़ी स्थित एक स्कूल के छात्र ने अध्यापक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए स्कूल छोड़ दिया। उसने मुख्याध्यापक के नाम लिखित शिकायत देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में संज्ञान लेते हुए डी.सी. ने अध्यापक को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ओमप्रकाश जो कि हॉस्टल में रहता था। उसने विद्यालय के मुख्याध्यापक के नाम एक लिखित शिकायत दी है। इसमें उसने स्कूल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि हॉस्टल में उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाता है। बता दे, इसी दबाव के चलते अब तक 3 छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है।

उन्होंने स्कूल के उर्दू के अध्यापक आरोप लगाए कि वे उनके धर्म के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं। इन सभी बातों से तंग आकर उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। इससे पहले सागर पुत्र श्रीभगवान निवासी वार्ड नंबर-13, तावडू़ व कौशल पुत्र मोहन निवासी वार्ड नंबर-12 तावडू़ भी हॉस्टल में रहते थे व 9वीं के छात्र थे। उन्होंने भी इसी कारण से मुख्याध्यापक को अवगत करवाते हुए स्कूल छोड़ दिया था। इन दोनों ने अध्यापक के साथ-साथ वार्डन व कम्प्यूटर शिक्षक पर भी आरोप लगाए थे। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डी.सी. व वाइस चेयरमैन एम.डी.ए. मनीराम शर्मा ने उर्दू के अध्यापक को निलम्बित कर दिया है और कम्प्यूटर शिक्षक व हॉस्टल वार्डन पर भी कार्रवाई की गई है।