30.340 कि.ग्रा. अफीम के साथ 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

1/16/2021 1:12:54 PM

करनाल : स्पैशल टास्क फोर्स हिसार द्वारा  नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एस.टी.एफ.हिसार यूनिट ने निरीक्षक पवन के नेतृत्व में 2 नशा तस्करों की करनाल से गुजरने की सूचना मिली। टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर दर्शन सिंह वासी लुहंद पटियाला, पंजाब व दविंद्र सिंह उर्फ विक्की वासी भुरी माजरा जिला पटियाला को कर्ण फीलिंग स्टेशन नजदीक गांव अंधेड़ा से नाकाबंदी करके काबू किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक 18 टायरी ट्रक व 30 किलो 340 ग्राम अफीम बरामद की गई।  

आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 18(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। मामले की जांच एंटी नारकोटिक सैल करनाल को सौंपी गई। जांच के दौरान आरोपियों की गहनता से तलाशी ली गई और उनके कब्जे से ट्रक के कैबिन में से 8 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि आरोपी अफीम को गुवाहटी राज्य असम से सस्ते दामों पर खरीद कर लाते थे और अलग-अलग राज्यों में महंगे दामों पर बेचते थे।

Manisha rana