सवा चार लाख परिवार दायरे में, 30 हजार लोग उठा चुके लाभ

7/1/2019 9:45:16 AM

चंडीगढ़ (बंसल): पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू हुई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) हरियाणा के लोगों के लिए स्वास्थ्य संरक्षण का बड़ा मौका बनकर उभरी है। जून के अंत तक प्रदेश के सवा चार लाख परिवारों को इस योजना में पंजीकृत किया जा चुका है, जबकि 30 हजार लोग विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क इलाज का फायदा भी उठा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 431 सरकारी तथा निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लागू इस योजना का दायरा 200 और अस्पतालों में बढऩे वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्ति को पांच लाख रुपए तक का प्रति वर्ष नि:शुल्क इलाज करने के लिए प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना को लेकर शुरू से ही गंभीर रही मनोहर सरकार के प्रयास अब परिणाम देने लगे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 13 लाख 55 हजार 730 नागरिकों से संपर्क साधते हुए उनमें से 12 लाख 46 हजार 336 नागरिकों के गोल्डन कार्ड बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें 11 लाख 96 हजार 263 नागरिकों के आधार आधारित गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, जबकि 49 हजार 734 नागरिकों के गैर आधार गोल्डन कार्ड बने हैं। योजना के दायरे में अब तक प्रदेश के 4 लाख 26 हजार 969 परिवार आ चुके हैं।

30 हजार मरीजों ने लिया इलाज, 20 हजार का क्लेम भी अदा 
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने विभिन्न बीमारियों के लिए नि:शुल्क इलाज का लाभ उठाया है। इसमें 18608 मरीजों ने निजी अस्पताल तथा 11397 मरीजों ने सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाया है। इसमें निजी अस्पताल में इलाज करवाने वाले 16467 मरीजों तथा सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले 9320 मरीजों समेत कुल 25 हजार 787 मरीजों के लिए अस्पतालों द्वारा योजना के तहत क्लेम डिमांड किया है। 

इसमें सरकार द्वारा निजी अस्पतालों के 12431 मरीजों के लिए 19.13 करोड़ रुपए तथा सरकारी अस्पतालों के 8296 मरीजों के लिए 10.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है, जबकि 4259 मरीजों के लिए 6.42 करोड़ रुपए के क्लेम बिल भुगतान की प्रक्रिया में हैं।

Edited By

Naveen Dalal