10 रुपए के पानी की बोतल 30 रुपए में , जांच में हुआ खुलासा

7/26/2019 5:30:34 PM

कैथल (सुखविंद्र सैनी) : जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कोयल काम्पलैक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रयोग हुए पानी के बिलों घपला होने का मामला सामने आया है । मामले एस.डी.ओ. एवं सी.टी.एम. द्वारा की गई जांच में जे.ई. को दोषी पाए जाने के बाद उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने मामले संबंधित जे.ई., एस.डी.ओ. व ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।लेकिन अधीक्षक अभियंता (एस.ई.) देवी लाल का कहना है कि वे मामले की दोबारा एक्स.ई.एन. से जांच करवाएंगे, क्योंकि यह मामला उनके ही अधीन आता है।



बता दें कि आर.टी.आई. कार्यकर्ता जयपाल निवासी गांव रसूलपुर ने आर.टी.आई. लगाकर कार्यक्रम के बिल मांगे थे। इन बिलों में दर्शाया गया है कि 200 एम.एल. की बिसलेरी की बोतल 8 रुपए प्रति बोतल खरीदी गई। इसके अलावा 500 एम.एल. पानी की प्रति बोतल 30 रुपए की खरीदी गई, जबकि बाजार में 500 एम.एल. की पानी की बोतल कीमत 10 रुपए प्रति बोतल है। मामला उजागर होने पर बिल जारी करने वाले ठेकेदार एवं पास करवाने वाले जे.ई. के खिलाफ जांच शुरू हुई थी और जांच अधिकारियों ने आरोप सही पाए तो रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को भेज दी थी।

Edited By

Naveen Dalal