जनता को मिली सौगात- 300 ऑक्सीजन बेड गुरु तेगबहादुर कोविड अस्पताल हुआ शुरू

5/17/2021 12:49:26 AM

पानीपत (सचिन शर्मा): देश-प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते मरीजों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई ऑक्सीजन की कमी देखते हुए प्रदेश सरकार ने पानीपत में 300 सौ ऑक्सीजन बेड वाला कोविड अस्पताल बनाया है। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पानीपत रिफायनरी के सहयोग से बने गुरु तेगबहादुर कोविड अस्पताल का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल की सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री ने बाल जाटान की पंचायत का भी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। अस्पताल में मरीजों व मेडिकल स्टाफ के खाने की जिम्मेदारी राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने ली है। अस्पताल में बनाए गए किचन में ब्यास के कर्मचारी खाना बनाएंगे। तीन समय पर मरीजों को फ्री में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियो से एमरजेंसी समय में हस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों के लिए नजदीक ही आवासीय हट बनाने के निर्देश दिए हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam