कोरोना का कहर, पहली डोज लगवाने के बाद भी 304 लोग पॉजिटिव

1/26/2022 4:51:38 PM

भिवानी:  जिला में अब तक 24 हजार 353 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दो माह के दौरान तीसरी लहर की दस्तक में 1152 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज किया गया है। तीसरी लहर में जनवरी माह से ही 14 साल से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाए जाने का कार्य तेज किया गया हैं। 

तीसरी लहर से बचने व स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता अभियान के बाद लोग वैक्सीन सेंटरों पर पहुंचने शुरू हुए थे, लेकिन अब यह संख्या घट रही है। इसका कारण वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना पाजिटिव होने को माना जा रहा है। अब तीसरी लहर में अकेले भिवानी जिले में 304 व्यक्ति ऐसे मिले हैं जो वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके थे, लेकिन इसके बाद भी वह कोरोना संक्रमित हुए। इसे लोगों में विपरीत असर हो रहा हैं।

Content Writer

Isha