कैथल की शुगर मिल में 30वें गन्ना पेराई सत्र का आरम्भ

11/12/2020 11:14:28 PM

कैथल (जोगिंद्र): हरियाणा के सहकारी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने वीरवार को कैथल के शुगर मिल में 30वें गन्ना पेराई सत्र का आरम्भ किया। पूजा अर्चना और नारियल तोड़कर सहकारिता मंत्री ने पेराई सत्र की शुरुआत की। डॉ बनवारी लाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की की मुख्यमंत्री ने कहा था की किसानों से बात करो की किस तरह शुगर मिल का घाटा पूरा किया जा सकता है तो इसमें किसानों का सुझाव था की समय से पहले शुगर मिल शुरू हो तो घाटा पूरा करने में मदद मिलेगी। 

कर्मचारियों और अधिकारियों ने मेहनत करके समय पर मिल को शुरू किया है। जिससे किसानों को पेमेंट भी समय से होगी और फिर अगली फसल की बुआई भी समय से हो जाएगी। इसके अलावा भी शुगर मिल के घाटे को फायदे में बदलने के लिए शुगर मिल में गुड़ व शक्कर बनाने का भी काम शुरू किया है जो फिलहाल कैथल, पलवल व रोहतक में शुरू होगा।

इसके बाद पूरे हरियाणा की चीनी मलों में ये शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शाहबाद की मिल में एथेनॉल का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है व कैथल की मिल में बायोफ्यूल या वेगास गिट्टी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है जो मिल के घाटे को कम करने में मदद करेगा। 

vinod kumar