सोनीपत में 3100 किलो गाय के गोबर से बना 31 फुट का गोवर्धन, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

10/26/2022 5:35:11 PM

सोनीपत (सन्नी) : दिवाली के त्योहार के दो दिन बाद पूरे देश में गोवर्धन की पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है क्योंकि इंद्रदेव ने जब मथुरा और वृंदावन में तेज बारिश की तो भगवान कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को सात दिन तक उठाए रखा था जिसके बाद यह मान्यता है कि दिवाली के दो दिन बाद अगर इसकी पूजा की जाए तो सुख समृद्धि घर में आती है और सोनीपत के कुंडली अग्रसेन धाम में 31 फुट का 3100 किलो गोबर से बना गोवर्धन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और यहां दूर-दराज से श्रद्धालु इस गोवर्धन की पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं।

अग्रसेन धाम के संचालक राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हमने अबकी बार गोवर्धन पूजा के लिए 31 फुट का 3100 गाय के गोबर से बना गोवर्धन बनाया है और इसको बनाने के लिए आसपास के गांव से हमने गाय का गोबर इकट्ठा किया था। इसको बनाने में हमें पांच से छह दिन लगे हैं। इसकी सजावट के लिए अग्रसेन धाम ने लाखों रुपए खर्च भी किया, हम गोवर्धन की यहां पर सात दिन के लिए पूजा करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana