बड़ी राहत: 2 जिलों में 33 केवी सब-स्टेशन चालू

6/5/2017 10:29:27 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो):उपभोक्ताओं को सुचारु एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति करवाने के उद्देश्य से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पिछले माह पानीपत जिले में एक और सोनीपत जिले में 3 नए 33 के.वी. सब-स्टेशनों का निर्माण कर चालू कर दिया है। साथ ही, अन्य जिलों के 3 मौजूदा 33 के.वी. सब-स्टेशनों की क्षमता में भी वृद्धि की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि बिजली सप्लाई को और बेहतर करने के लिए निगम ने पानीपत जिले के गांव नूरपुर मुगलां में नया 33 के.वी. सब-स्टेशन चालू किया है, जिसके अंतर्गत गांव नूरपुर मुगलां और टढ़ोला के साथ-साथ सिवन गांव को कृषि क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं, सोनीपत के गांव शेखपुरा, रुखी और जाखौली में नए 33 के.वी. सब-स्टेशन चालू किए गए हैं, जहां से गांव शेखपुरा, भंवर, साइयां खेड़ा, गमरा, रुखी, टुत्थी, भैंसवाल, मोई, महारा, जाखौली, सेवाली, औरंगाबाद, मनाउली और पवसारा को बिजली आपूर्ति की जा रही है।