पंचकूला में 24 घंटों के भीतर 340 नए कोरोना संक्रमित मरीजों पुष्टि, 2 की मौत

4/16/2021 6:05:19 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के जिला पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 340 नए कोरोना संक्रमित मरीजों पुष्टि के साथ 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। नए कोरोना संक्रमितों में 314 मरीज पंचकूला जिले के रहने वाले हैं, इनमें 195 पुरुष व 118 महिलाएं व 1 मरीज अन्य श्रेणी से शामिल है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि पंचकूला में कल देर शाम से अब तक कोविड लैब में 340 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं आज पंचकूला के सेक्टर 20 में 43 वर्षीय व्यक्ति व कालका में 56 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।

पंचकूला में अब तक 162 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में 1831 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज हैं, जबकि 14267 ऐसे मरीज हैं जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में अब तक 245227 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक 203 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam