तेज आंधी का कहर, गौशाला की दीवार गिरने से 35 गायों की मौत

5/11/2017 5:38:29 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):तूफ़ान के कारण गत शाम जाटूसाना स्थित शिव मोहन गौशाला में करीब 35 गायों की मौत हो गई, जबकि घायल गायों की संख्या मरने वाली गायों से दो गुना बताई जा रही है। घायल गायों को झज्जर ले जाया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

शिव मोहन गौशाला प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि देर रात्रि आए चक्रवाती तूफान ने लगभग 450 फुट लम्बे टीन सैड को ध्वस्त कर दिया। जिसके कारण लोहे के पिलर तथा दीवार भी गायों पर आ गिरी। जिसके कारण 35 गाएं मौत के मुंह में समा गई। उन्होंने बताया कि ध्वस्त हुए टीन सैड की कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है। 

वहीं जिला पार्षद अमित यादव ने बताया कि यह एक प्राकृतिक घटना थी। पार्षद ने कहा कि वे रात को अपनी टीम सहित गौशाला में पहुंच गए थे तथा घायल हुई गायों को टीन सैड से बाहर निकाला गया। वहीं पशु चिकित्सक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मृत हुई गायों को गड्डे में दबाया जा रहा है तथा घायल गायों का उपचार जारी है।

थाना जाटूसाना के एस.एच.ओ. अजीत सिंह ने बताया कि इस घटना का समाचार मिलते ही वे अपनी पुलिस टीम के साथ गौशाला पहुंचे तथा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया।