पानीपत में सामने आए कोरोना के 35 नए पाॅजिटिव केस, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 384

7/23/2020 11:43:38 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज जिला में 35 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि 11 लोग ठीक होकर घर लौटे। आज आए पॉजिटिव केसों में शिव मंदिर भापरा समालखा के पास 1, विकास नगर से 2, काशिगिरी मंदिर से 1, पाथरी गांव से 1, शिव नगर से 1, भीमगोडा चौक से 4, सेठी चौक से 1, रेलवे कॉलोनी समालखा से 1, जोशी गांव से 1, छाजपुर कलां से 1, संजय कॉलोनी से 1, वार्ड नं ग्यारह से 1, सेक्टर बारह से 1, आठ मरला से 1 केस सामने आया।

इसके अलावा सुखदेव नगर से 3, कच्चा कैम्प से 1, वार्ड नं आठ से 1, महावीर कॉलोनी से 1, कुलदीप नगर से 1, भाटिया कॉलोनी से 1, पप्पू कॉलोनी से 1, गंगाराम कॉलोनी से 3, अर्जुन नगर से 1, रामस्वरूप चौक से 1 और बत्रा कॉलोनी से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पानीपत में अभी 384 केस एक्टिव हैं, जबकि 408 केस रिकवर हो चुके हैं और 11 मौतें हो चुकी हैं।

Edited By

vinod kumar