पंजाब से लापता हुए 35 वर्षीय व्यक्ति को फतेहाबाद पुलिस ने सही सलामत परिजनों सौंपा

7/1/2019 4:23:52 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): पंजाब के बठिंडा इलाके के गांव गुरुसर से लापता हुए 35 वर्षीय मंदबुद्धि व्यक्ति को फतेहाबाद पुलिस ने उसके परिजनों तक सही सलामत पहुंचाया है। दरअसल लापता व्यक्ति जगजीवन के परिजन फतेहाबाद के सदर थाने पहुंचे और अपने अपने बेटे को पाकर खुश नजर आए। मामले की पूरी जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि जगजीवन पंजाब के बठिंडा इलाके के गांव गुरूसर का रहने वाला है। जो 2 दिन पहले जगजीवन किसी ट्रक मे बैठकर फतेहाबाद के गांव झलनिया में आ पहुंचा।



झलनिया के ग्रामीणों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जगजीवन को सदर थाने ले आई। जगजीवन को पुलिस ने खाना खिलाया और उसके बाद प्यार से उसका नाम और परिजनों के बारे में जानकारी ली। जगजीवन द्वारा जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद आज जगजीवन के परिजन जगजीवन को लेने के लिए आए है। वहीं बताया जा रहा है कि जगजीवन अपने परिवार का अकेला लडका है।



मीडिया से बातचीत करते हुए जगजीवन के मामा ने बताया कि जगजीवन की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। इसी के चलते वह लापता हो गया था। लेकिन आज हरियाणा और पंजाब पुलिस के प्रयासों से जगजीवन उन्हें मिल गया है। जिसको लेकर वह पुलिस का धन्यवाद करते हैं।

Edited By

Naveen Dalal