हरियाणा की खाद्य प्रसंस्करण नीति से 3500 करोड़ रुपए के निवेश की संभावना

6/14/2018 11:43:13 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई हरियाणा एग्री बिजनैस एंड फूड प्रोसैसिंग पॉलिसी के माध्यम से प्रदेश में 3500 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होने की संभावना है और इससे प्रदेश में करीब 20 हजार नौकरियां सृजित होंगी। कृषि उद्यमी कृषिक विकास चैम्बर (के.यू.के.वी.सी.) के महानिदेशक दिलीप शर्मा ने हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल को लिखे एक पत्र में कहा है कि नई नीति प्रदेश में कृषि व्यापार और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देगी। 

यह पहल प्रदेश को इस कार्यक्षेत्र में निवेश के लिए सर्वोत्तम स्थल प्रदान करवाएगी। प्रदेश में समूचे फूड वैल्यू चैन में नई नौकरियों की आपार संभावनाएं बढ़ेंगी जिससे की कृषि के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास होगा। दिलीप शर्मा ने कहा कि यह नीति मौजूदा 3 हजार संचालित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के साथ-साथ 4 फूड पाक्र्स सहित राई और साहा के 2 पूर्ण संचालित फूड पाक्र्स को प्रोत्साहित करेगी।  

Deepak Paul