गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, समापन पर PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि... शेड्यूल जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 04:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित नगर कीर्तन दिनांक 7 नवंबर को हल्का रोड़ी से शुरू होगा और दिनांक 24 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा। राज्य सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पूरे हरियाणा में चार श्रद्धा यात्राएँ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन यात्राओं का उद्देश्य महान गुरु द्वारा प्रचारित शांति, त्याग और सांप्रदायिक सद्भाव के शाश्वत संदेश का प्रसार करना है। यात्राएँ हरियाणा के विभिन्न जिलों से प्रारंभ होकर गुरु साहिब से जुड़े प्रमुख स्थलों से गुजरेंगी, ताकि अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

पहली यात्रा 8 नवंबर को रोड़ी (जिला सिरसा) से दूसरी 11 नवंबर को पिंजौर से, तीसरी 14 नवंबर को फरीदाबाद से और चौथी 18 नवंबर को कपाल मोचन (जिला यमुनानगर) से प्रारंभ होगी। सभी यात्राएँ कुरुक्षेत्र में एकत्रित होंगी, जहाँ 25 नवंबर को भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस महान अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है। सभी यात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) ने यात्राओं के सफल आयोजन हेतु अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है। यात्राओं के विस्तृत कार्यक्रम और मार्ग सूची आपके अवलोकनार्थ संलग्न की गई है। साथ में सभी उपायुक्तों और संबंधित विभागों से अनुरोध है कि अपने-अपने जिलों में इन यात्राओं और संबंधित कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए पूर्ण सहयोग और समन्वय सुनिश्चित करें और सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, जन सुविधाओं, गुरुद्वारा सिंह सभाओं के साथ समन्वय और प्रचार सामग्री के प्रभावी प्रसार की आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को इन आयोजनों की मीडिया कवरेज, प्रचार-प्रसार और दस्तावेजीकरण संबंधी कार्यों के लिए जिला प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

कार्यक्रम का शेड्यूल जारी

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static