36 बिरादरी के भाईचारे व विकास की बात करता हूं तो भाजपा की आंखों में खटकता हूं : दीपेंद्र

2/10/2019 11:22:46 AM

रोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं 36 बिरादरी के भाईचारे और विकास की बात करता हूं, इसलिए भाजपा की आंखों में खटकता हूं। दीपेंद्र शनिवार को विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 14 वर्षों में मैंने तमाम बाधाओं की परवाह किए बगैर, अपनी पूरी क्षमता और ताकत से आपके साथ मिलकर अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश के लिए काम करने की कोशिश की है। आज रोहतक देश के विकास के नक्शे पर चमकने लगा है। 

उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग राजनीतिक प्रतिशोध और नफरत की आग में झुलस रहे हैं और बदला लेने के लिए इन्होंने आम जनहित पर प्रहार करने में भी शर्म नहीं की। दीपेंद्र ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने आज तक लोगों से जो भी वायदा किया उसे हर हाल में निभाया, वहीं दूसरी तरफ भाजपा जैसी झूठी पार्टी है जो लोगों को गुमराह करने के लिए केवल झूठे वायदे करती है। दीपेंद्र ने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही किसानों तथा बी.पी.एल. परिवारों के कर्जे माफ किए जाएंगे। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल की जाएगी और बुढ़ापा पैंशन को बढ़ाया जाएगा। युवाओं के लिये रोजगार मुहैया कराने की दिशा में युद्धस्तर पर काम किया जाएगा। जी.एस.टी. की दरों में कमी की जाएगी। 

Deepak Paul