36 वंचित अनुसूचित जातियों को कालेज, यूनिवर्सिटी के दाखिले में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण: खट्टर

3/5/2020 8:36:06 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा में एस.सी. वर्ग की ही 36 वंचित जातियों के युवा छात्रों को अब उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में दाखिलों में 20 फीसदी अलग से आरक्षण मिलेगा जो कि एस.सी. वर्ग के कुल 50 फीसदी आरक्षण के दायरे में ही होगा। मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी के बाद सरकार ने आज विधानसभा में भी इस संदर्भ में एक संशोधन बिल पास करवा लिया है। हालांकि कुछ विधायकों ने इस पर कड़ा ऐतराज भी जताया, मगर सरकार उनका जवाब देते हुए इस बिल को पास करवाने में कामयाब रही।

बुधवार को हरियाणा विधानसभा में हरियाणा अनुसूचित जाति (सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में आरक्षण) विधेयक, 2020 पास किया। जैसे ही इस बिल को सदन में पेश किया गया तो कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने इसका विरोध किया, उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में आरक्षण जैसी व्यवस्था चल रही है, उसे चलने दिया जाए।

आरक्षण के लाभ को इस तरह विभक्त न किया जाए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न तथ्यों के साथ सदन को बताया कि इन वंचित अनुसूचित जातियों के और बेहतर शैक्षणिक विकास के लिए ये निर्णय बहुत जरूरी था। इसलिए सरकार ने हर पहलू पर मंथन के बाद इसे पारित किया है।

Isha