हरियाणा में कोरोना- 964/627: फरीदाबाद में फूटा काेराेना बम, चार पुलिस कर्मी भी शामिल

5/19/2020 10:50:43 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमिताें का आंकड़ा आज 964 पहुंच गया। फरीदाबाद जिला में काेराेना बम फूटने से राज्य में एक बार फिर मरीजाें की संख्या में इजाफा हुआ है। आज राज्य में 36 नए काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें अकेले फरीदाबाद में 13 मामले सामने आए हैं। वहीं इसके साथ गुरुग्राम में 9, साेनीपत, हिसार, पानीपत, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी में 2-2, पलवल, जींद, करनाल, राेहतक में 1-1 मामला सामने आया। वहीं राहत की बात यह है कि राज्य में आज 29 मरीज ठीक हाेकर घर लाैटे। 

फरीदाबाद जिले में मिले 13 कोरोना पाॅजिटिव केस
फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 13 नए केसों की पुष्टि की है। इनमें से 9 की रिपोर्ट सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची थी, जबकि 4 लोग मंगलवार दिन में आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी की पुष्टि मंगलवार को जारी किए गए बुलेटिन में की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 9 लोगों के संक्रमण से मुक्त होने की भी पुष्टि की है। पिछले दो दिन के दौरान फरीदाबाद जिले में कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं। मंगलवार को जिन लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है, उनमें चार पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर 55 पुलिस चौकी में 29, 54 व 33 वर्षीय पुलिस कर्मी व सारन पुलिस चौकी में 45 वर्षीय पुलिस कर्मी को संक्रमित पाया गया है।

दिल्ली से करनाल लौटे शख्स को हुआ कोरोना
हरियाणा में कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं , वहीं करनाल में भी कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज करनाल के इंद्रा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। पाॅजिटिव केस मिलने के बाद इलाके को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया है।  इलाके को सील करके पड़ोस के लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 

हरियाणा में अब तक 964 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 36 केसाें के साथ काेराेना मरीजाें की संख्या 964 पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 220 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। फरीदाबाद में 163, सोनीपत में 139, झज्जर में 90, नूंह में 65, अम्बाला में 42, पलवल, पानीपत में 40-40, पंचकूला में 25, जींद में 21, करनाल में 20, रोहतक में 13, महेंद्रगढ़ में 10, रेवाड़ी में 9, यमुनानगर, सिरसा व फतेहाबाद में 8-8, हिसार में 7, भिवानी, चरखी दादरी में 6-6, कैथल में 5, कुरुक्षेत्र में 3 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 964 है।

कुल 627 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 627 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुग्राम में 114, साेनीपत में 100, फरीदाबाद में 86 मरीज ठीक हुए हैं। इसी प्रकार, झज्जर, नूंह में 60-60, अम्बाला में 40, पलवल में 36, पानीपत में 31, पंचकूला में 24, जींद में 15, करनाल में 9 यमुनानगर, सिरसा में 8-8, रोहतक, भिवानी, महेन्द्रगढ़ में 4-4, हिसार, कैथल में 3-3, कुरुक्षेत्र में 2, फतेहाबाद व चरखी दादरी में 1-1 मरीज ठीक होने पर घर उन्हें भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 627 हो जाता है। 

कुल 14 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 13 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 6, पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक, सोनीपत व करनाल से 1-1 मौत हुई है।

Edited By

vinod kumar