पानीपत में कोरोना का कोहराम, सामने आए 37 नए पाॅजिटिव केस

7/22/2020 11:14:21 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही। यहां आज 37 नए पॉजिटिव केस मिले। वहीं 23 लोग ठीक होकर घर लौटे। आज नए केसों में डाहर गांव से 1, यमुना एनक्लेव से 1, सेक्टर 9 से 1, सेक्टर बारह से 1, समालखा के रेलवे रोड से 6 और वाल्मीकि बस्ती से 2, सनौली खुर्द से 1, संजय कॉलोनी से 3, तहसील कैम्प से 1, आरके पुरम से 1 और जगदीश नगर से 2 केस मिले।

इसके साथ सेक्टर 24 से 1, सेक्टर 25 से 1, कुटानी रोड से 1, सेक्टर 25 पार्ट 2 से 1, शास्त्री कॉलोनी से 1, मुखीजा कॉलोनी से 1, सेक्टर ग्यारह से 2, अमर भवन चौक से 1, ईदगाह रोड से 1, औधोगिक क्षेत्र से 1, नामुण्डा से 1, माधव एन्क्लेव से 1, सुखदेव नगर से 2, भगत नगर से 1 और रमेश नगर से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 15 हजार 687 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 13 हजार 931 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को भी इनमें से 357 सैंपल भेजे गए हैं। जिसमें से 389 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 989 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पानीपत में अब तक कुल 769 केसों में 361 केस एक्टिव हैं, 397 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं।

Edited By

vinod kumar