39 विद्यार्थियों ने पास की जी-पैट की परीक्षा

2/22/2018 3:54:00 PM

रोहतक(ब्यूरो): पंडित भगवत शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी कॉलेज के करीब 39 छात्र-छात्राओं ने जी-पैट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर कॉलेज के साथ पूरे विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया है। कुलपति डा. ओ.पी.कालरा, डीन डा.एम.सी.गुप्ता, डीन एकैडमिक अफेयर डा. रोहताश यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा. नित्यानंद ने फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डा. गजेंद्र सिंह व विद्याॢथयों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपना अच्छा भविष्य बनाने के साथ-साथ संस्थान का भी नाम रोशन किया है।

कालेज के प्राचार्य डा. गजेंद्र सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा जी-पैट की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। जिसमें उनके कॉलेज के बी-फार्मेसी अंतिम वर्ष के करीब 42 बच्चों ने हिस्सा लिया था। ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा 15 फरवरी को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति डा. ओ.पी.कालरा, डीन डा.एम.सी.गुप्ता, कुलसचिव डा.एच.के.अग्रवाल, डीन एकैडमिक अफेयर डा. रोहताश यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा. नित्यानंद दिया। इस अवसर पर डा. मनीष ढल, देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।