प्लॉट दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मी से हड़पे 4.26 लाख

4/22/2022 9:38:39 AM

भिवानी: एक पुलिस कर्मी को प्लॉट दिलाने के नाम पर 4.26 लाख रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से चांग और हाल कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि पहले वह अनाजमंडी चौकी में कार्यरत था। वहां उसकी पहचान शास्त्री नगर गली नंबर चार निवासी अनिल के साथ हुई।

अनिल ने उसे बताया कि मेरे रिश्तेदार गोलागढ़ वासी नरेश कुमार का शास्त्री नगर में 250 गज का एक प्लॉट है। उसे रुपयों की जरूरत है। इस कारण वह बेच रहा है। 17 जनवरी को सुबह 11 बजे कोर्ट में बुलाया, लेकिन अनिल अपने रिश्तेदार को लेकर कोर्ट नहीं पहुंचा। फोन मिलाया तो अनिल का फोन बंद था। गांव गोलागढ़ में नरेश के बारे में पता किया तो पता चला कि उसका पूरा परिवार गुरुग्राम में रहता है। नरेश से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि मैंने कोई प्लॉट नहीं बेचा और न किसी प्लाट का बयाना मेरे पास आया है। उसने कहा कि अनिल ने आपके साथ धोखा किया है।

Content Writer

Isha