सुखबीर हत्याकांड मामले में 4 आरोपी काबू, वारदात में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद

5/21/2023 4:20:22 PM

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले पुलिस ने अलेवा में हुए सुखबीर मर्डर मामले में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। सभी आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। 


सुखबीर को 5 मई को चाकूओं से गोदकर उतारा था मौत के घाट    

गौरतलब है कि 5 मई को सुखबीर की आरोपी प्रदीप उर्फ विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। सुखबीर के पिता ने बताया कि सुखबीर ने पेगा वासी एक लड़की के साथ करीब दो साल पहले शादी की थी। जिस शादी को लेकर लड़की के परिवार वाले खुश नहीं थी। लड़की के पिता की मौत 10/11 साल पहले हो चुकी थी। 5 मई को आरोपी प्रदीप ने सुखबीर को फोन किया और उसको साथ लेकर गांव के बाहर सरहडा रोड पर ले गया। सुखबीर के देर तक ना आने के बाद उसके पिता उसको ढूंढ़ते हुए सरहडा रोड पर गए तो उन्होंने देखा कि आरोपी प्रदीप उर्फ विक्की व उसके साथी सुखबीर के साथ मारपीट कर रहे हैं व प्रदीप उर्फ विक्की तेजधार चाकू के साथ वार कर रहा था। शोर मचाने पर वह वहां से भाग गए। घायल सुखबीर को अस्पताल लाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुखबीर के पिता द्वारा दिए ब्यान पर थाना अलेवा में आरोपी प्रदीप उर्फ विक्की व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Manisha rana