करनाल में एक दिन में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, चारों केसों की है ट्रेवल हिस्ट्री

5/23/2020 11:59:23 PM

 करनाल (केसी आर्या): करनाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना जिलाम में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। आज यहां कोरोना के 4 मरीज सामने आए हैैं। पहला केस इंद्री के खेड़ा गांव का है , जो 28 वर्षीय लड़का है वह नोएडा से अपनी पत्नी के साथ आया था। पत्नी का सैंपल नेगेटिव आया है, वहीं युवक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।

खेड़ा गांव के उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं 3 केस चमन गार्डन के हैं जो एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। लगातार कोरोना के मामले करनाल में बढ़ रहे हैं। हालांकि मरीज ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ना एक चिंता का विषय बना हुआ है।

करनाल में एक्टिव केस की संख्या 11 हो गई , जबकि ठीक हुए मरीजाें की संख्या 15। 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कुल केस 27 हो गए हैं। जहां पर कोरोना के आज मरीज आए हैं, उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है।

Edited By

vinod kumar