अंबाला में फिर सामने आए 4 काेराेना पाॅजिटिव केस, एक्टिव केसाें की संख्या पहुंची 31

6/6/2020 6:09:51 PM

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के अंबाला में कोरोना का कहर लगातार जारी है, आज यहां कोरोना के 4 नए केस सामने आए। जिला में पहले मामले की पुष्टि अंबाला शहर से हुई और 2 मामले अंबाला कैंट इसके साथ एक मामला उगाला गांव से सामने आया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कतर से अंबाला आया था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है।

वहीं कंटेनमेंट टीम ने इलाकों को सील कर दिया। अंबाला में 12 मई से 25 मई तक कोई एक्टिव केस नहीं था, 26 मई से एकदम केस बढ़ने लगे। पिछले 12 दिनों के अंदर अंबाला में 38 केस सामने आ चुके हैं। अब जिला में एक्टिव केसाें की संख्या 31 पहुंच गई है।

अच्छी खबर यह है कि 2 छोटे बच्चों सहित 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए इस वक्त चिंता की बात यह है कि जो लोग दूसरे प्रदेशों से आ रहे हैं वहीं से अंबाला में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया है।

Edited By

vinod kumar