ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर 22 महिला सहित 2871 वाहन चालकों के चालान, 4 जब्त
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 08:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 22 महिला सहित 2871 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चार वाहन इंपाउंड भी किए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए अगस्त माह में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनाती की गई। जिसमें पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चैकिंग करते हुए 22 महिला वाहन चालक सहित कुल 2871 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। इस दौरान चार वाहन को इंपाउंड भी किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है। इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।