डॉक्टरों ने महिला के शरीर से निकाला 4 किलो का ट्यूमर

2/15/2019 11:56:21 AM

गुडग़ांव(संजय): महिलाओं में सर्वाइकल के बाद स्तन कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा ही एक मामला गोल्फ कोर्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में देखने को मिला। जहां स्तन कैंसर से पीड़ित एक महिला के स्तन से 4 किलो का ट्यूमर निकाला गया। चिकित्सकों ने कहा कि अस्पताल में निकाला गया अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है। चिकित्सकों ने बताया यह मामला तब सामने आया जब तेजी से बढ़ रहे स्तन से चिंतित एक महिला मंजू 42 (बदला हुआ नाम) अस्पताल पहुंची।

जांच करने पर पता चला कि महिला के स्तर में गांठ का आकार 15 & 15 सैंटीमीटर है और उसने पूरे स्तन को घेरा हुआ है। जब इस मामले की जांच बाईओप्सी के जरिए की गई तो पता चला उसे ‘फिलोड़्स ट्यूमर’ है। डाक्टरों ने बताया कि मरीज बेहद एडवांस स्टेज में था लिहाजा उसे निकालना बेहद जरूरी था। कई घंटे तक चली सर्जरी में ट्यूमर निकाला जा सका। अस्पताल के सर्जन डा. रोहन ने कहा कि अस्पताल में निकाला गया अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है।
 

Deepak Paul