लक्की ड्रा में सफारी कार निकलने का झांसा देकर ठगे 4 लाख 34 हजार रुपए

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 10:34 AM (IST)

भिवानी (वजीर) : सनेपडील कम्पनी से ऑनलाइन घड़ी मंगवाने के बाद कम्पनी के नाम से आई एक फोन कॉल पर लक्की ड्रा के जरिए सफारी कार निकालने का झांसा देकर किकराल निवासी एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। किकराल निवासी अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे राहुल ने सनेपडील से ऑनलाइन एक घड़ी मंगवाई थी।

घड़ी मंगवाने के करीब 2-3 दिन बाद उनके पास एक फोन कॉल आई और उन्हें बताया गया कि आपने सनेपडील से जो घड़ी मंगवाई थी उसका लक्की ड्रा किया गया है इस ड्रा में आपके सफारी कार निकली है। इसके लिए आपको कुछ पैसे बीमा व गाड़ी लाने का किराया देना होगा। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें गाड़ी के फर्जी सैल लैटर वीनर का ईनाम खाते में जमा करवाने पर टैक्स के नाम से 4,34,800 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static