बुलेट से पटाखे बजाने पर 4 लाख 65 हजार का चालान, पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल की इंपाउंड

9/29/2022 2:21:42 PM

कैथल(जयपाल): शहर में बुलेट के साइलेंसर को चेंज करवाकर पटाखे बजाने का रिवाज आम हो गया था। इसे देखते हुए आज कैथल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसी 32 बुलेट का चालान किया। पुलिस ने चालान के रूप में बुलेट चालकों पर 4 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यही नहीं इस दौरान पुलिस ने 8 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर साइलेंसर से पटाखे बजाने वालों को कड़ा संदेश दिया।

 

 

बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मैकेनिकों पर भी कसेगा शिकंजा

 

ट्रैफिक एसएचओ रमेश खेदड़ ने बताया कि बुलेट के साइलेंसर बदलने से ध्वनि प्रदूषण होता है। इसी के साथ बुलेट से पटाखे बजाने से लोगों को काफी परेशानी होती है। इसे देखते हुए पुलिस ने कुछ दिनों से अभियान चला रखा है। इसी  अभियान के तहत वीरवार को भी पुलिस ने ऐसे बुलेट चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान में बुलेट के साइलेंसर मॉडिफाई करने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan