हरियाणा से बड़ी खबर: एक बार फिर काटे 4.73 लाख BPL कार्ड, इस जिले के सबसे अधिक परिवार शामिल, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 06:39 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से 4 लाख 73 हजार BPL कार्ड काटे गए हैं। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पिछले छह महीनों में 11 लाख 83 हजार 970 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। 

विभाग के अनुसार इन सभी परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक पाई गई थी। साथ ही, इनमें से कई परिवारों के सालाना बिजली बिल 30 हजार रुपये से ज्यादा आए थे, 400 गज से अधिक की भूमि रजिस्ट्री थी, और घर में दोपहिया या चारपहिया वाहन भी मौजूद थे। ऐसे में नियमों के तहत उनके नाम बीपीएल सूची से हटा दिए गए।

नवंबर 2025 तक हरियाणा में बीपीएल कार्डधारक परिवारों की संख्या घटकर 40 लाख 66 हजार 770 रह गई है। केवल पिछले दो महीनों में ही 4 लाख 73 हजार 247 बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे करीब 12.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अप्रैल 2025 में यह संख्या 52 लाख 50 हजार परिवारों से अधिक थी।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में 1 लाख 45 हजार 44 बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे लगभग 5 लाख 38 हजार 262 लोग प्रभावित हुए। वहीं अक्टूबर में 3 लाख 28 हजार 203 कार्ड रद्द किए जाने से 7 लाख 51 हजार 17 लोगों पर असर पड़ा।

जिलावार बीपीएल कार्ड कटौती के आंकड़े (अक्टूबर-नवंबर): 

PunjabKesari

PunjabKesari

विभाग ने बताया कि जिन परिवारों की आय निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई, उनके कार्ड नियमों के अनुसार रद्द कर दिए गए हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ताकि केवल पात्र परिवारों को ही सस्ता राशन मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static