मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासा

2/4/2023 4:12:23 PM

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत सीआईए-2 टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को काबू  कर लिया तथा उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम प्रयास कर रही है। चारों सदस्यों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने हरियाणा में दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल टावरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

बताया जा रहा है कि चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले आदिल, आदिल उर्फ संजय , शाहनवाज और गुलफ़ाम है। इन चारों ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के कई जिलों में मोबाइल टावरों को अपना निशाना बनाया और वहां से कीमती सामान चोरी कर डाला। इस गैंग पर पहले भी चोरी की दर्जन भर से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देने का आरोप है और इस गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए टू छापेमारी कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana