राहत शिविर से भागे 4 प्रवासी मजदूर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

4/24/2020 4:41:51 PM

पलवल(दिनेश)- पलवल, महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन के राहत शिविर में रह रहे चार प्रवाशी मजदूर बगैर कोई सूचना दिए फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने भवन के नोड़ल अधिकारी की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि लॉकाडउन के दौरान पंचायत भवन में राहत शिविर बनाया हुआ है जिसमें प्रवासी मजदूर ठहरे हुए है। 22 अप्रैल को चार प्रवासी मजदूर शिविर से अचानक फरार हो गए। फरार होने वालों में गाजियाबाद (यूपी) निवासी अलजाम, आमीर, वसीम व आजाद शामिल है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार चारो आरोपियों नहाने के बहाने बाथरूम की तरफ गए थे और वहा से पंचायत भवन के छोटे गेट को खोलकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Isha