पानीपत में मिले कोरोना के 4 नए पाॅजिटिव केस, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 26

6/16/2020 8:51:51 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिला में आज कोरोना के 4 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। जिनमें स्थानीय सुभाष कॉलोनी वासी 59 वर्षीय पुरुष, किशोर गार्डन के पीछे रहने वाला 53 वर्षीय पुरुष, एल्डको वासी 23 वर्षीय युवक और 23 वर्षीय शिमला मौलाना वासी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

मंगलवार को 2 केस डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं, जिनमें बराना वासी 70 वर्षीय पुरुष, जाटल वासी 24 वर्षीय युवक शामिल है। जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने  बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 6 हजार 353 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 6 हजार 27 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। मंगलवार को भी इनमें से 122 सैंपल भेजे गए हैं। 212 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में कुल 109 केसों में से अब कुल 26 केस एक्टिव हो गए हैं। 78 केस रिकवर हो चुके हैं।

Edited By

vinod kumar