हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

4/30/2017 11:09:24 AM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा सरकार के जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पे बैंड/ग्रेड पे में लगातार अपना वेतन ले रहे हैं, उन्हें देय महंगाई भत्ते की दर गत 1 जनवरी से 132 प्रतिशत से बढ़ाकर 136 प्रतिशत कर दी गई है। इन आदेशों के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की देय अतिरिक्त किस्त की नकद अदायगी उनके इस माह के वेतन के साथ की जाएगी। जनवरी से मार्च तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की बकाया राशि की अदायगी मई माह में की जाएगी। वित्त विभाग द्वारा आज यहां इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई। 

वित्त विभाग की एक अन्य अधिसूचना में रा’य सरकार के जो कर्मचारी 5वें वेतन आयोग के अनुसार लगातार अपना वेतन ले रहे हैं, को देय महंगाई भत्ते की दर 3 जुलाई, 2016 को 245 प्रतिशत से 256 प्रतिशत तथा गत जनवरी माह से 256 प्रतिशत से बढ़ाकर 264 प्रतिशत कर दी गई है। इन आदेशों के तहत ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की देय अतिरिक्त किस्त की नकद अदायगी उनके अप्रैल माह के वेतन के साथ की जाएगी। जुलाई, 2016 से गत मार्च माह तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की बकाया राशि की अदायगी मई माह में की जाएगी।