पंजाब से हरियाणा पहुंचे 4 व्यक्ति गिरफ्तार, अवैध रूप से कर रहे थे खाद की सप्लाई, 840 कट्टे बरामद

11/22/2020 5:17:01 PM

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जिला जींद में पंजाब के रहने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोग पंजाब में खाद की कमी के कारण हरियाणा में खाद लेने पहुंचे थे और अवैध रूप से खाद की सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों को काबू करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्राली में लदे खाद के 840 कट्टे बरामद किए हैं।

पुलिस ने पुलिस ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में लेते हुए जींद सदर थाने में खड़ा करवा दिया है। वहीं चारों आरोपियों के खिलाफ फर्टिलाईजर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पंजाब के पटियाला और लुधियाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई कृषि विभाग के अधिकारी की शिकायत पर की है।

गौरतलब है कि हरियाणा का जींद और कैथल जिला पंजाब से सटा हुआ है और गेंहू बिजाई के लिए अब किसानों के सामने पंजाब में जो खाद संकट आया हुआ है, उसके लिए इन जिलों में वहां के किसान आ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है। 

Shivam