CORONA VIRUS: स्कूल में सैंपलिंग के दौरान 4 छात्र मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

12/23/2021 12:48:25 PM

अंबाला(अमन): शहर में एक बार फिर से कोरोना ने बड़े स्तर पर दस्तक दी है। कल एक ही दिन में कोरोना के 7 मरीज मिलने से हर कोई हैरान हो गया है। कल मिले 7 मरीजों में से 4 स्कूली छात्र है और बाकी 3 बुजुर्ग है वहीं 5 मरीजों को होम आइसोलेट व 2 को सरकारी अस्पताल में एडमिट किया गया है।  अंबाला के समलेहड़ी स्थित सरकारी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही रेंडम सैंपलिंग के दौरान ही 4 छात्र पॉजिटिव आए है। 

जानकारी देते हुए डॉ सुनील हरी ने बताया कि कल जिला में कोरोना के 7 नए मामलें सामने आए है, जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है। इनमें 4 स्कूली छात्र भी शामिल है । फिलहाल पूरे स्कूल की टेस्टिंग की जा रही है। सभी मरीजों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। 2 बुजुर्ग मरीज एडमिट है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha