बच्चों को बांटे जाने वाली 4 हजार चॉकलेट्स मिली एक्सपायर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जब्त
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 06:15 PM (IST)

रोहतक : रोहतक में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट्स जब्त की हैं। टीम ने इसके लिए 2 आंगनबाड़ी केंद्रों पर रेड की थी। डेट खत्म हो चुकी ये चॉकलेट बच्चों का दी जानी थी। लेकिन आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कहा कि चेक करने के बाद इसकी जानकीर सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) की दी थी। टीम को सुनारियां चौक आंगनबाड़ी केंद्र से चॉकलेट के 6 डिब्बे मिले हैं, जिनमें प्रत्येक डिब्बे में 500 चॉकलेट थीं।
ठेकेदार ने भेजी थी चॉकलेट
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने बताया कि 28 अप्रैल को ठेकेदार अजमेर सैनी ने चॉकलेट भेजी थी। इन डिब्बों को खोलकर चेक किया तो चॉकलेट पर एक्सपायरी डेट 2 मई मिली। लेकिन डिब्बों पर एक्सपायरी डेट नहीं थी। 3 मई को डिब्बों की जांच की गई, जिसमें एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट पाई गई। जिसकी सूचना और बाल विकास परियोजना अधिकारी दी गई।
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र एक्सपायरी डेट की 6 पेटियां मिली। टीम ने चॉकलेट का सैम्पल लेकर उसे आगे भेज दिया।
वहीं बाकी पेटियों को सील कर दिया। टीम ने 6 पेटियों को मौके पर ही नष्ट करवा दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)