फर्जी फर्म के जी.एस.टी. नम्बर से 4 करोड़ से अधिक के बिल जारी

7/10/2019 10:39:25 AM

अम्बाला छावनी (जतिन): आबकारी एवं कराधान अधिकारी ने फ र्जी जी.एस.टी. नम्बर से 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार 528 रुपए को लेकर प्रवीण कुमार के खिलाफ  सदर थाना में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में आबकारी एवं कराधान अधिकारी उर्मिला सिकरवाल ने बताया कि छावनी मंडी में प्रवीण कुमार ने एस.के. एंटरप्राइजिज के नाम से दुकान पर एक जी.एस.टी. नंबर लिखा हुआ था लेकिन जब विभाग ने प्रवीण का ऑनलाइन रिकॉर्ड खंगाला तो यह जी.एस.टी. नंबर तेल गोदाम मुजफ्फ रनगर उत्तर प्रदेश का पाया। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि यह सब कुछ फर्जीवाड़ा है और इस नाम का वहां कोई व्यक्ति ही नहीं है। 

प्रवीण ने जाली कागजात के आधार पर अपनी फ र्म को पंजीकृत करवाया है और वास्तव में कोई फ र्म ऐसी कार्यरत ही नहीं है। पुलिस को दी शिकायत में आबकारी अधिकारी ने बताया कि जी.एस.टी. पोर्टल से ली गई सूचना के अनुसार फ र्म के नाम पर अगस्त 2018 से सितम्बर 2018 तक 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार 528 रुपए की बिक्री के बिल जारी हुए हैं और इस अवधि के बीच फ र्म ने कोई टैक्स जमा नहीं करवाया है। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि उत्तराखंड के व्यापारी को बिल तथा ई -वे बिल जारी की है और खरीदने वाले व्यापारी ने उस पर इनपुट टैक्स कै्रडिट का लाभ दिया है जबकि खुद फर्म के पास न तो इनपुट टैक्स कै्रडिट है और न ही उसने खुद टैक्स जमा करवाया है। इस तरह से व्यापारी ने राज्य के राजस्व को 52 लाख 42 हजार 557 रुपए का नुक्सान किया है। इसी मामले को लेकर पुलिस ने प्रवीण कुमार के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

Isha